करनाल
करनाल कल्पना चावल मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर पर कर्मचारी को थप्पड़ मारने के आरोप लगे है। सफाई कर्मचारी का कहना है कि उसकी लेबर रूम मर नाईट ड्यूटी थी। एक प्रेगनेंट महिला की डिलीवरी के बाद उसक बच्चा डस्टबीन में गिर गया था। उस समय वहा पर कोई नहीं था तो उसने बच्चे को उठाया इसी दौरान रूम में डॉक्टर मनीषा आई और उलटे मुझसे ही सवाल जवाब करने लगी और बोली कि बच्चा को क्यों उठाया मैंने जवाब दिया अगर बच्चा डस्टबीन से नहीं उठाती तो बच्चा मर जाता। सफाई कर्मचारी के साथ ऐसे व्यवहार करने के बाद मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने डायरेक्टर से मुलाकात की और हंगामा किया।
डॉक्टर ने दिया जवाब
महिला सफाई कर्मचारी ने बताया मनीषा डॉक्टर ने जवाब दिया था कि अगर बच्चा मर जाता तो मैं जवाब देती, तू मेरी HOD लगी हुई है क्या। और इस दौरान डॉक्टर मनीषा ने मुझे थप्पड़ भी मारा और बतमीजी भी की, मैं वहां पर चुपचाप खड़ी रही। मेरी कोई गलती नहीं थी सारी गलती डॉक्टर की थी। डॉक्टर मनीषा ने कॉलेज प्रबंधन के पास मेरी शिकायत भी की। डॉक्टर की गलती है उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए।