जींद
एक ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुए दो बच्चे घायल जिससे की ड्राइवर ने बिना पीछे देखे गाड़ी को पीछे किया जिसके कारण बच्चे वैन से नीचे की तरफ गिर गए तभी आसपास के लोगो ने तुंरत ही बच्चो को वैन के निचे से निकल लिया देखा जा रहा है इससे एक दो बच्चे को थोड़ी चोट आई है बताया जरा है कि उस वैन में 15 से ज्यादा बच्चे थे जो की छुट्ट्टी के टाइम अपने घर जा रहे थे स्कूल वैन को खड़ा कर चालक हैंड ब्रेक लगाए बिना बच्चों को उतारने के लिए साइड में चला गया जिसमे पूरी खिड़की पूरी तरह से खुली थी जिससे ड्राइवर की लापरवाही के कारण वैन पीछे की तरफ चल पड़ी यह घटना देकर पास के लोगो ने वैन को रोकने का प्रयास किया लेकिन फिर भी ये घटना हो गई जींद में नियमों को ताक पर रखकर क्रूजर, वैन, आटो में स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा है लेकिन आरटीए द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही विभाग आंख बंद किए बैठा है और आरटीए की लापरवाही का खामियाजा अभिभावकों को अपने बच्चों की जान खोकर भुगतना पड़ सकता है