छत्तीसगढ़
सूरजपुर जिले में 12वीं कक्षा की छात्रा को किडनैप कर उसका गैंगरेप कर दिया। ये गलत काम छात्रा के पुराने क्लासमेट ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर किया। रेप करने के बाद लड़की को बेरहमी से पीटा, लड़की बेहोश हो गयी। आरोपियों ने सोचा ये मर गई और उसे मरी हुई समझकर जंगल में फेंक कर भाग गए। इसमें पुलिस की भी लापरवाही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिले में सीएम का कार्यक्रम बताकर FIR नहीं लिखी और छात्रा को 2 दिन इलाज़ नहीं मिला। इस मामले में पूर्व डिप्टी टीएस सिंहदेव IG अंकित गर्ग को फ़ोन कर सख्त करवाई निर्देश दिए। IG के बोलने के बाद पीड़िता का इलाज शुरू हुआ। फिलहाल पीड़िता का हालत गंभीर बताई जा रही है।PRO आशीष वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उसका उपचार शुरू हुआ। सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज के डीन से बातकर युवती के इलाज के संबंध में जानकारी ली। कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीड़ित युवती और परिजनों से मुलाकात की।बता दे एक गांव की 12वीं की छात्रा अपनी दोस्तों के साथ दशहरा देखने के लिए पहुंची थी। वहीं पर उसे 9वीं, 10वीं में सहपाठी रहा युवक कांता सिंह मिला। दोनों में कुछ बातचीत हुई। छात्रा ने कांता सिंह से पानी मांगा। कांता ने छात्रा को पानी की बोतल दी। बताया जा रहा है कि कांता सिंह ने पानी की बोतल में कुछ मिला दिया था। पानी पीने के बाद छात्रा को नींद आने लगी। छात्रा ने सहेलियों से घर चलने को कहा। इस बीच आरोपी कांता ने कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने इस वारदात का अंजाम दिया।