सोनीपत
सोनीपत में चोरों ने दो ट्रकों से ACM चोरी कर लिए। एसीएम की कीमत लगभग 90 हजार रुपए है। पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर थाना खरखौदा में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। इसके लिए आसपास में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। खरखौदा के गांव सोहटी के रहने वाले प्रवेश ने सैदपुर पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि उसके पास पास दो ट्रक हैं। इन दोनों ट्रकों को उसने अपने गांव में मित्रा वाला कुएं के पास खड़ा किया था। बीती रात को उसके दोनों ट्रकों में चोरी हो गई। चोर इनके ACM चोरी करके ले गए हैं। सैदपुर पुलिस चौकी के SI अशोक कुमार ने बताया कि सोहटी गांव के प्रवेश ने चौकी में आकर शिकायत दी। उसने बताया कि अज्ञात चोर उसके ट्रकों से ACM चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक छानबीन के बाद चोरों के खिलाफ धारा 303 BNS में केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में छानबीन में लगी है।