मतलौडा : दशहरा देखने गई लड़की हुई लापता

Spread the love

मतलौडा

मतलौडा के गांव भंडारी से 21 वर्षीय लड़की घर में बिना बताए लापता हो गयी। परिवार वालो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस लड़की को ढूंढने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।

  • लड़की की मां नहीं 
    लड़की के पिता ने बताया कि मेरे पांच बच्चे है, जिसमें तीन लड़की और दो लड़के हैं। मैंने मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि वह अपने पैरों पर खड़े हो जाए। साथ ही बताया कि मैं अपंग आदमी हूं, 2014 में एक्सीडेंट में मेरी टांग कट गई थी। मेरे घरवाली 2007 में गुजर गई।मेरी 21 वर्षीय लड़की घर से दशहरा देखने के लिए निकली थी, जो शाम तक घर नहीं पहुंची, तो मैंने आसपास में रिश्तेदारी में फोन पर ढूंढने की कोशिश की, परंतु कहीं पता नहीं चला। लड़की के पिता ने बताया कि मेरे फोन पर एक लड़के का सुबह दशहरे वाले दिन फोन आया था। जिसको मैं अच्छी तरह से जानता हूं। लड़के ने मेरी आवाज सुनकर फोन काट दिया। गांव मतलौडा में लड़के की बुआ रहती है। इस घर में मेरी साली भी रहती है, जो हमारी रिश्तेदारी में ही है। मुझे यकीन है कि वही मेरी लड़की को बहला फुसला कर ले गया है। मैं थाना मतलौड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की को ढूंढने में प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *