व्यापारी से 15.83 लाख की लूट, लिंक भेजकर जाल में फंसाया, फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगे पैसे

Spread the love

रोहतक

व्यापारी ने फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन लिंक पर आवेदन किया लेकिन आरोपी व्यापारी से फीस के नाम पर पैसे जमा करवाते रहे व्यापारी से कुल 15 लाख 83 हजार 560 रुपये की लूट की गई लूट का पता चलने पर उसने पुलिस में इसकी शिकायत की रोहतक की नेहरू कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने साइबर क्राइम थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई उसने अपनी पत्नी के नाम से बैंक खाता खुलवाया हुआ है सितंबर माह में उसने अपनी पत्नी के नाम से ब्लिंकिट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर सर्च किया। इस दौरान उसे एक लिंक दिखाई दिया। उसने उस लिंक पर क्लिक किया तो उससे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फर्म का नाम और लोकेशन मांगी गई जानकारी भरने के बाद कॉल आई और दूसरी तरफ से व्यक्ति ने खुद को ब्लिंकिट कंपनी का कर्मचारी बताया 15 लाख 83 हजार 560 रुपए जमा करवाने के बाद उससे साढ़े 4 लाख रुपए फीस जमा करवाने के लिए कहा सारा ममला पता लगने के बाद पुलिस को खबर की पुलिस जांच में लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *