करनाल
करनाल जिले में नमस्ते चौक एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, मोके पर ही महिला की मौत हो गई और दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दे महिला अपने पति के साथ बाइक पर लाडवा से पानीपत की तरफ जा रही थी। इस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा। डायल 112 के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया पुलिस फ़िलहाल मामले की जाँच में जुटी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
बाइक सवार चालक ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बुआ के साथ काम से जा रहे थे। रास्ते में नमस्ते चौक पर एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और ट्रक ने मेरी पत्नी का सिर कुचल दिया और मौके पर ही मौत और मेरी बुआ गंभीर रूप से घायल है।