करनाल
राहड़ा गांव में चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है हमलावरों ने पीड़ित के घर में घुसकर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया हमलावरों ने सुनील कुमार उसके पिता सतपाल और भाई दीपक पर कई बार वार किए। हमलावरों ने सुनील के सिर पर बीयर की बोतल से अटैक किया और तीनों पर लात-घूंसों से हमला किया ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। हमलावर परिवार को धमकी देकर चले गए कि अगर दस दिन के अंदर गांव नहीं छोड़ा तो जान से मार देंगे जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है राहड़ा निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 अक्टूबर को इलेक्शन का रिजल्ट आया था। हम भाजपा के समर्थक हैं और अपने घर पर खुशी मना रहे थे। तभी कुछ लोग आए और उन्होंने बहसबाजी शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी दीपक व मानू ने दर्जनों लोगों को मौके पर बुला लिया। हमलावरों के पास हथियार भी थे। उन्होंने हमला चुनावी रंजिश की वजह से किया गया सुनील ने बताया कि हमलावरों में से एक के हाथ में देसी कट्टा भी था और वे जानलेवा धमकियां देते हुए घर में घुस आए। गांव वालों की सहायता से उनके परिवार की जान बच पाई। हमले में परिवार के लोगों को भी चोट आई है मेडिकल करवाने के बाद शिकायत पुलिस को की गई है