रोहतक
जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। बर्तनों से धारदार हथियार बनाकर एक दूसरे पर हमला कर दिया इस मारपीट में कई कैदी घायल हो गए। जेल स्टाफ ने बीच-बचाव किया जानकारी के मुताबिक, रात में कंबल को लेकर हुई कहासुनी के चलते यह मारपीट हुई और जेल प्रशासन ने इसकी शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाने में की रोहतक की सुनारिया जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट साजिद खान ने शिवाजी थाना प्रभारी को शिकायत दी जिसमें बताया गया कि 10 अक्टूबर को करीब साढ़े छह बजे कैदियों की गिनती शुरू होते ही बैरक नंबर 3 के कमरा नंबर 4 में कैदियों ने गुट बनाकर आपस में मारपीट कर दी। दोनों पक्षों के 6-6 विचाराधीन कैदियों ने आपस में मारपीट की श्रीराम नगर निवासी कृष्ण 7 अगस्त से हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज केस में बंद है। सुनारिया चौक निवासी नवीन झगड़ा करने, मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज केस में हवालाती है। जिला झज्जर के गांव खानपुर खुर्द निवासी पवन 21 जुलाई से जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत जेल में बंद है सुनारिया चौक निवासी प्रह्लाद 7 अगस्त से झगड़ करने व धमकी देने के केस में जेल में बंद हैं