रोहतक
रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई सीट से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 70626 वोटों से जीत गए हैं। जिला परिषद चेयरपर्सन प्रत्याशी मंजू हुड्डा को 36894 वोट मिले हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 107520 वोट मिले हैं। कलानौर सीट से कांग्रेस की पूर्व विधायक शकुंतला खटक ने बीजेपी की रेनू डाबला को 11956 वोटों से हरा दिया है। शकुंतला खटक को 68817 वोट मिले। वहीं बीजेपी की रेनू डाबला को 56861 वोट मिले।