भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- ट्रेंड हमारे पक्ष में, अनिल विज ने कहा- इन्होंने सुबह-सुबह झूठ की दुकान खोली

Spread the love

हरियाणा

हरियाणा में कांग्रेस तेजी से पिछड़ी और भाजपा ने रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद दोनों दलों के नेता भी सामने आए और कहा कि यह अभी रुझान हैं, फाइनल रिजल्ट तक उनकी ही सरकार बनेगी। इसको लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा है कि ट्रेंड हरियाणा कांग्रेस के पक्ष में हैं। कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। जो अभी रिपोर्ट आ रही है, कुछ सीटों पर मार्जिन काफी कम है। सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि काउंटिंग का एक दौर होता है। हम आश्वस्त हैं कि कांग्रेस सरकार बनाएगी। हम 60 सीटें जीतेंगे। अनिल विज ने सुबह रुझान में कांग्रेस की बढ़त पर कहा कि उन्होंने सुबह-सुबह झूठ की दुकान खोली थी। CM नायब सैनी ने कहा कि हमने जो लोगों की सेवा की है, उससे एकतरफा सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है और हम सेवा के लिए काम करते हैं।

इसराना और समालखा सीट पर BJP आगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *