सुबह टहलने निकला युवक, गोली मारकर की हत्या

Spread the love

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोमवार की सुबह टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना से घर में कोहराम मच गया खबर फैली तो घर में लोगों की भीड़ लग गई लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे सुबह टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई खून से लथपथ लाश देख घरवाले चीख उठे पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकराई की है गांव निवासी 35 वर्षीय उदय सिंह चौहान पुत्र महावीर सिंह रोज़ की तरह सोमवार की अल सुबह घर से टहलने के लिए निकला था वह गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर ही निकला था कि उसके सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी गईराहगीरों ने सड़क पर पड़ी लाश देखी तो सूचना परिजन को दी खबर मिली तो परिजन रोते बिलखते पहुंच गए कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई सूचना पर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभी परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर अभियोग दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *