उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोमवार की सुबह टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना से घर में कोहराम मच गया खबर फैली तो घर में लोगों की भीड़ लग गई लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे सुबह टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई खून से लथपथ लाश देख घरवाले चीख उठे पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकराई की है गांव निवासी 35 वर्षीय उदय सिंह चौहान पुत्र महावीर सिंह रोज़ की तरह सोमवार की अल सुबह घर से टहलने के लिए निकला था वह गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर ही निकला था कि उसके सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी गईराहगीरों ने सड़क पर पड़ी लाश देखी तो सूचना परिजन को दी खबर मिली तो परिजन रोते बिलखते पहुंच गए कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई सूचना पर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभी परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर अभियोग दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी