पानीपत
पानीपत पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को एक बड़ा मादक पदार्थ तस्कर हाथ लगा है। रविवार देर शाम सिवाह बस स्टैंड के पास पुलिस ने नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 70 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा की करीब 20 लाख रुपए कीमत है। आरोपी की पहचान अरविंद निवासी दाउद नगर चकगढ़ो वैशाली बिहार हाल किराएदार मुरथल सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को रविवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बैग और प्लास्टिक के दो कट्टो से मादक पदार्थ बरामद हुआ है। आरोपी उक्त मादक पदार्थ लेकर सिवाह बस अड्डा के पास सर्विस लेन पर सवारी के इंतजार में खड़ा था। नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में चेकिंग की गई। वजन तोलने के दौरान गांजा पत्ती 70 किलो 50 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह गांजा बेचकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था। आरोपी ने उक्त गांजा बिहार के वैशाली से कम कीमत पर खरीदकर लाने के बारे में बताया। आरोपी गांजा को पानीपत, सोनीपत और करनाल में तस्करी करने के लिए लेकर आया था।