फतेहाबाद
परमल धान की सरकारी खरीद शुरू न होने से खफा किसानों ने भूना में फतेहाबाद-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों ने मेन चौक पर जाम लगकर नारेबाजी की। करीब डेढ़ घंटे तक रोड जाम बना रहा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। हैफेड डीएम राकेश हुड्डा के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए और जाम खोला। धान खरीदी भी शुरू कर दी गई है। किसान नेता रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने कहा कि इन दिनों मंडियों में धान की आवक जोरों पर है। लेकिन खरीद एजेंसियों और राइस शैलरों के बीच एग्रीमेंट न होने के कारण परमल धान की सरकारी खरीद नहीं हो पा रही है। मंडियों में धान लेकर आए किसान काफी परेशान हैं। सोमवार को भी काफी संख्या में किसान अपना धान लेकर भूना पहुंचे। लेकिन जब सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई, तो किसानों का गुस्सा फूट गया। किसान नेताओं ने पहले डीएफएससी विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। जिन्होंने हैफेड डीएम राकेश हुड्डा से बात करने को कहा। रामस्वरूप ने बताया कि इसके बाद उन्होंने हैफेड डीएम से बात की तो उन्होंने जल्द खरीद शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी जब खरीद शुरू नहीं हुई तो किसानों ने फतेहाबाद-चण्डीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया।