आगरा
रामराजा ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि वह और शोध छात्रा एक दूसरे को पसंद करते थे शादी करना चाहते थे दोनों एक ही जाति से हैं समान गोत्र से होने के चलते शोध छात्रा के परिजन शादी को तैयार नहीं हुए लड़की की मौत 6 महीने पहले हुई थी अब जाकर उसके दोस्त ने उसको न्याय दिलवाने की सोची है दोस्त पहुंचा कोर्ट उसने बताया की पहले उस लड़की से उसका फोन ले लिया था फिर लड़की का रिश्ता कर दिया गया जिससे लड़की खुश नहीं थी ऐसा क्या बात थी जो लड़की को जान देनी पड़ी इस घटना को लेकर दोस्त ने कोर्ट का दरवाजा खोला दोस्त अब अपनी दोस्त को इंसाफ दिलाने में लग रहा है