झारखंड
झारखंड के पलामू में एक महिला ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी है। मृतक का नाम कंदाखाड़ के रहने वाले संजय कुमार (20) के रूप में हुई है। संजय का 3 बच्चों की मां ललिता देवी (30) से दो साल से अफेयर चल रहा था। मृतक के परिजनों के मुताबिक, संजय की शादी नहीं हुई थी, लेकिन वह अपने माता-पिता से अलग प्रेमिका के साथ पति-पत्नी की तरह रहता था। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को ललिता के पिता और मां संजय के घर पहुंचे थे। इसी दौरान पिता और ललिता का संजय से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद ललिता ने अपने प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। फिलहाल मामले में पुलिस ने उसके पिता और संजय की प्रेमिका ललिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। घटना शहर थानाक्षेत्र के बीएन कॉलेज के पास कंदाखाड़ में हुआ। ललिता का मायके नावाबाजार के इटको में है। वह अपने पति को छोड़कर कंदाखाड़ संजय के साथ रहती थी। मुहल्ला के लोगों के मुताबिक, ललिता और संजय बिना शादी किए पति-पत्नी की तरह रहते थे। संजय के परिजनों का कहना है कि शनिवार रात करीब 9 बजे ललिता के पिता दीहल प्रजापति और मां उसके रूम पर आए हुए थे। इसी बीच ललिता और उसके पिता का संजय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद गुस्से में आकर महिला ने अपने प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी। मारपीट का शोर सुनकर मुहल्ले के लोग जुटे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को MMCH भेजा। वहीं प्रेमिका और उसके पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मृतक प्रेमी संजय की भाभी ज्योति ने बताया कि ललिता के पास से उसका देवर संजय निकलना चाहता था, लेकिन वह पुलिस और केस की धमकी देकर संजय को डराती थी। जब हमलोग संजय की शादी कराने की बात कहते थे तो वह शादी में अड़ंगा डालती थी। वहीं मृतक के भाई विनोद गोस्वामी ने बताया कि वह बाजार में अपनी फल दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो भाई के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। वह अंदर गया तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। किसी तरह वह जान बचाकर भागा। पिता परमानंद गोस्वामी का कहना है कि ललिता ने अपने मां, पिता, भाई के साथ मिलकर उनके बेटे को मारा है।