राजस्थान
शादी का झांसा देकर महिला को बुलाया 3 महीने तक किए मजे, फिर चूरू जिले के तारानगर क्षेत्र की एक 29 वर्षीय महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है नामजद आरोपी के खिलाफ महिला थाना में बीएनएस व एससी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है वहीं पुलिस ने पीड़िता का डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया है महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि 29 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी कि तीन साल पहले उसकी रामगढ़ के एक युवक से जान पहचान हुई थी, जिसने शादी का झांसा देकर चार महीने पहले चूरू बुला लिया यहां ओम कॉलोनी में किराए के मकान में लेजा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया महिला ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद आरोपी ने एक धर्मशाला में भी कमरा किराये पर लिया. यहां भी शादी का झांसा देकर उसका देह शोषण करता रहा. करीब एक महीने पहले वह उससे बिना शादी करे छोड़कर चला गया महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है जिसके तीन बच्चे भी है. उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था इसलिए वह पति से अलग रह रही थी. इसी दौरान उसकी युवक से जान पहचान हो गई थी जिसने शादी का झांसा देकर उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया और फिर बिना शादी किए उसे अकेले छोड़कर चला गया