पानीपत
पानीपत जिले की 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से चल रही वोटिंग का समय खत्म हो गया है। चारों सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.52 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। कुछ मतदान केंद्रों में अभी भी वोटिंग जारी है। पानीपत जिला में मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह इसराना सीट पर देखा गया, जहां 5 बजे तक 64.40 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। वहीं पानीपत शहरी सीट पर जिला में सबसे कम 54.60 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया। पानीपत जिले में कुल 4 विधानसभाएं हैं। यहां कुल 39 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनके रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे।समालखा विधानसभा में शाम के वक्त माता पुलिस रोड स्थित जीपीएस स्कूल के पोलिंग बूथ में पुलिस और मीडिया कर्मियों के बीच बहस हो गई। आरोप है कि पत्रकारों को धक्का-मुक्की करके पुलिस ने बाहर निकाला। आयोग के अनुमति पत्र को दिखाने के बावजूद भी कवरेज नहीं करने दी गई। DC से बात करने और पर्चा दर्ज करने की धमकी देने के पुलिस पर आरोप लगे। दरअसल, अनिल नाम के वोटर ने कहा, उन्होंने वोट नहीं डाला था, जब वह वोट डालने आया तो उसे रोक दिया गया और बिना वोट डाले घर भेज दिया गया। वहीं बूथ इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा- दो बार वोट डालने की कोशिश की गई।