हरियाणा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की रैली के मंच पर महिला नेता सोनिया दूहन से बदसलूकी हुई। सोनिया कुछ समय पहले ही NCP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थीं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें मंच पर एक नेता उनसे शारीरिक छेड़छाड़ की कोशिश करता हुआ दिख रहा है। हालांकि एक दूसरा समर्थक उसे रोकने की कोशिश कर रहा है। सोनिया दूहन से जहां छेड़छाड़ हुई, वह मंच नारनौंद से कांग्रेस के उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ का बताया जा रहा है। कांग्रेस ने यहां से सैलजा के करीबी समर्थक अजय चौधरी की टिकट काटकर हुड्डा ग्रुप से जुड़े जस्सी पेटवाड़ को दी थी। वहीं इस घटना पर सिरसा सांसद और आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की महासचिव कुमारी सैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह घटना निंदनीय है, इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।