सबसे ज्यादा दरिंदगी हर 20 मिनट में महिला से रेप

Spread the love

कोलकाता

कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या का मामला इन दिनों काफी चर्चा में है देशभर में इसको लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की जा रही है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर रेप के मामलों में कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान करनी की मांग रखी है बता दें कि भारत में हर 20 मिनट में 1 महिला का रेप होता है, यानी हर 3 घंटे में महिलाएं इसका शिकार होती हैं  नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ( (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में सालभर में 4 लाख से ज्यादा महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाते हैं इनमें किडनैपिंग, छेड़छाड़, ट्रैफिकिंग, दहेज हत्या और एसिड अटैक जैसे अपराध शामिल हैं भारत में रेप के मामलों में 96 प्रतिशत से ज्यादा आरोपी महिला को जानने वाले होते हैं 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में चलती बस में युवती के साथ गैंगरेप किया गया था जिसके बाद युवती की मौत हो गई थी. इस कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था निर्भया कांड के बाद कानून को बेहद सख्त कर दिया गया था इससे पहले असहमति या जबरदस्ती से बनाए गए संबंधों को ही रेप के दायरे में रखा जाता था, लेकिन साल 2013 में इस कानून में संशोधन कर इसके दायरे को बढ़ाया गया. इतना ही नहीं जुवेनाइल कानून में भी संशोधन किया गया इसके तहत 16 और 18 साल से कम उम्र का कोई किशोर जघन्य अपराध करता है तो उसके साथ भी व्यसक की तरह ही बर्ताव किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *