हरियाणा
प्रचार थमने से पहले सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस में हलचल मचा दी। वे अचानक गुरुवार सुबह सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंच गई। कुमारी सैलजा और सोनिया गांधी के बीच करीब आधे घंटे की मीटिंग हुई। जिसके बाद सैलजा मीडिया से बात किए बगैर कार में वहां से निकल गईं। कुमारी सैलजा की इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति व खास तौर पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के गुट में हलचल पैदा हुई है। राहुल गांधी की अंतिम रैली से पहले सोनिया गांधी से इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुड्डा खेमे के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर तकरीबन 12 दिन चुनाव प्रचार से दूर रही थीं। इस दौरान दिल्ली में अपने आवास में अपने समर्थकों के साथ बैठकें करना शुरू कर दी थी। हालांकि राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के आश्वासन के बाद दोबारा प्रचार में उतरी थी।