नरवाना
नरवाना शहर के केएम कॉलेज के वाटर कूलर में एक मरी हुई छिपकली मिली है। जिसका एक वीडियो भी कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। विद्यार्थियों का कहना है कि पीने का पानी विद्यार्थियों के लिए शुद्ध है या नहीं है। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन जरा सा भी गंभीर नहीं है इससे पहले भी कॉलेज में पीने के पानी और शौचालय में बनी अवस्थाओं को लेकर कई बार शिकायत दी जाती हैं। लेकिन कॉलेज प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता। जिस कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता है। विद्यार्थियों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि जो मूलभूत सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए एक शिक्षण संस्थान में होती हैं। समय सीमा पर उनकी जांच करवाई जाए और उनको दुरुस्त रखा जाए लेकिन शहर केएम कॉलेज में प्रशासन इस प्रकार की बातों की ओर कोई ध्यान नहीं देता जिसके चलते कॉलेज के विद्यार्थियों में रोष है