करनाल
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार तीसरी बार आ रही है और अब कांग्रेस भी इस बात को मानने लगी है। हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति वैसी ही होने जा रही है जैसी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में थी। जिसका ताजा उदाहरण यह है कि हुड्डा साहब खुद कहने लगे हैं कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार आ रही है सैनी ने कहा कि कांग्रेस के इन बड़े नेताओं ने करनाल में कार्यक्रम नहीं किए जिसका कारण यह है कि हरियाणा की जनता कांग्रेस के लोगों की बात सुनने वाली नहीं है क्योंकि कांग्रेस झूठ और धोखे की राजनीति करके लोगों को लूटती है और यह कांग्रेस के डीएनए में है, इनका विश्वास उठ चुका है प्रियंका गांधी के इस बयान पर कि अब अडानी की सरकार नहीं बनने वाली है नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी यहां घूमने आए हैं हमने पिछले 10 सालों में हरियाणा को पर्यटन स्थल बनाने का काम किया है। भाजपा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर काम किया है गरीबों की चिंता महिलाओं को सशक्त बनाने और युवाओं को मजबूत करने का काम हमारी सरकार ने किया है राहुल बाबा यहां घूमने आए हैं और हरियाणा एक अच्छा पर्यटन स्थल है और वे यहां घूमकर जाएंगे