12 साल का मृतक बच्चा आलोक बिलकुल नग्न अवस्था में मिला

Spread the love

चंडीगढ़

चंडीगढ़ से सटे मक्खनमाजरा के नजदीक से गुजर रहे बरसाती नाले में से सोमवार सुबह एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला हल्लोमाजरा में दो महीने पहले ही किराए पर 12 वर्षीय आलोक अपने परिजनों के साथ रहने के लिए आया था। रविवार को करीब 12 से 1 बजे के बीच वह अपने पड़ोस में ही रहने वाले दो अन्य बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिए निकल गया। शाम तक जब बच्चा वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी मृतक बच्चा बिलकुल नग्न अवस्था में था और उसके कपड़े पास में ही एक पेड़ पर टंगे थे। हालांकि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो इसकी पहचान रविवार से लापता 12 वर्षीय हल्लोमाजरा निवासी आलोक के रूप में हुई। पुलिस ने बच्चे के शव को अस्पताल में रखवा दिया है और जांच शुरू कर दी गई है पुलिस जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि मृतक आलोक पड़ोस में ही रहने वाले दो अन्य नाबालिग बच्चों के साथ यहां आया था। इसके बाद यह तीनों नहाने के लिए पानी से भरे गंदे नाले के गहरे गड्ढे में उतर गए थे। लेकिन नहाते समय आलोक का पैर अंदर स्लिप कर गया और वह पानी में अंदर नीचे डूबता चला गया। युवक को डूबते देख उसके दो अन्य दोस्त तुरंत पानी से बाहर निकले और वह अपने साथी की मदद करने के बजाए वहां से भाग गए। अपने घर पहुंचने के बाद भी दोनों बच्चों ने इस घटना की सूचना अपने परिजनों या अन्य को नहीं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *