युवक की हत्या कर शव को कार में डालकर जलाया

Spread the love

सोनीपत

 सोनीपत में युवक की हत्या कर शव को कार में डालकर आग लगा दी गई। बुटाना माइनर की पटरी पर स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह से जली हालत में बरामद हुई पिछली सीट पर पड़ा युवक का शव भी जलकर अस्थि पिंजर में बदल गया था मृतक युवक की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई है, जो ड्राइवर का काम करता था। उसने देर रात अपनी पत्नी को फोन करके खाना बनाने के लिए कहा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है परिजनों ने बताया कि नरेंद्र के चाचा रामकुमार की 2 दिन पहले अचानक मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य सोमवार को ही उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार गए थे। अब घर में दूसरे सदस्य की जान चली गई अनिरुद्ध ने बताया कि सूचना मिलने पर वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। उसने और उसके परिजनों ने देखा कि कार नंबर HR76E-8162 जलकर राख हो चुकी थी। कार के अंदर पिछली सीट के बाईं ओर एक शव अधजली हालत में पड़ा था। उसे शक है कि किसी ने उसके भाई नरेंद्र की हत्या कर शव को स्विफ्ट डिजायर कार में डालकर आग लगा दी। कार में जला हुआ मोबाइल फोन भी मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *