दिल्ली
नाबालिग लड़कियां दिल्ली कैसे पहुंचीं और उनके साथ वहां क्या हुआ मामले में अभी सभी के बयान लिया जाना बाकी है छह नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है इन लड़कियों को घरेलू कामकाज कराने के लिए दिल्ली ले जाया गया था डिंडौरी जिले के अमरपुर चौकी पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से छह नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. इन लड़कियों को घरेलू कामकाज कराने के लिए दिल्ली ले जाया गया था, जहां से पुलिस ने एक NGO की मदद से उन्हें रेस्क्यू किया. बरामद लड़कियों में एक मंडला जिले की है, जबकि पांच लड़कियां डिंडौरी जिले की बताई जा रही हैं. पुलिस ने सभी लड़कियों को सुरक्षित उनके परिजनों के हवाले कर दिया है. नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से वापस लाने के लिए डिंडौरी पुलिस को काफी मशक्क्त करनी पड़ी. पुलिसकर्मी चार दिनों तक लगातार दिल्ली में डटे रहे और साइबर सेल की सहायता से सभी छह लड़कियों को बरामद करने में सफल हुए घटना की जानकारी देते हुए ASP जगन्नाथ सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए SP की तरफ से इनाम दिया जाएगा. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि नाबालिग लड़कियां दिल्ली कैसे पहुंचीं और उनके साथ वहां क्या हुआ. मामले में अभी सभी के बयान लिया जाना बाकी है