पानीपत
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर रानजीतिक पार्टियां मैदान में पूरा जोश दिखाने लगी है। बात करते है पानीपत शहरी विधानसभा सीट की जहा पर कांग्रेस की तरफ से वीरेंदर बुल्ले शाह को मैदान में उतारा है दूसरी तरफ बीजेपी ने प्रमोद विज पर विश्वास जताया है। कांग्रेस में कुछ असमाजिक तत्व आम लोगों में भय की स्थिति पैदा कर रहे है, प्रमोद विज ने कहा किसी से डरने की जरूरत नहीं है। प्रमोद विज आपके साथ खड़ा है। विपक्षी दल गुंडागर्दी के दम पर वोट लेना चाहता है लेकिन जनता जागरूक है, जनता को पता है किसको जिताना है किसको हराना है।