हिसार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार में रैली करने के लिए पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह मंच पर पहुंचेंगे। यहां से वे 23 सीटों वाली प्रदेश की बागड़ बेल्ट को साधने की कोशिश करेंगे। इस बेल्ट में चरखी दादरी, भिवानी, सिरसा, हिसार और फतेहाबाद के अलावा जींद की भी 2 सीटें आती हैं। मोदी के मंच पर सभी 23 उम्मीदवारों को बिठाया जाएगा। उनके साथ बैठने वाले कुल 47 लोग होंगे। रैली में करीब 50 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। हरियाणा चुनाव को लेकर मोदी की यह तीसरी रैली है। इससे पहले वे 15 सितंबर को कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में रैली कर चुके हैं। मनोहर लाल खट्टर ने कहा- आज सौभाग्य की बात है, हमारे प्रधानमंत्री यहां तीसरी रैली करने आ रहे हैं। एक और रैली फरीदाबाद में करेंगे। पूरे हरियाणा में चार रैलियां करना, यह दर्शाता है कि वह हरियाणा से कितना प्रेम करते हैं। जब वह हरियाणा के प्रभारी थे, तब से उन्हें यहां की गली मोहल्ले की जानकारी है। जब भी हमें उनकी जरूरत पड़ी है, उन्होंने हमारा साथ दिया है। इस बार हरियाणा एक बार एक नया रिकार्ड बनाने जा रहा है, अभी तक के कार्यकाल में 2 बार सरकार बनी है तो कांग्रेस और बीजेपी की। अबकी बार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है, जो रिकार्ड है।