पानीपत
विधानसभा आम चुनाव को भय मुक्त, निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण माहौल में करवाने और कानून एवं व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा थाना पुराना औद्योगिक, थाना माडल टाउन, थाना किला, थाना चांदनी बाग, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 व थाना इसराना क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों व गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश, थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार, थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव, थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष, थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र व अर्धसैनिक सैनिक बल के अधिकारी भी मौजूद रहें। इस दौरान कॉलोनियों व गांव में आमजन से संवाद कर उनसे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और शांतिपूर्ण रूप से मतदान करने की अपील की गई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि फ्लैग मार्च कानून व्यवस्था बनाने का एक हिस्सा है। हम सब का यह दायित्व है कि कानून का पालन करें और निष्पक्ष व भय रहित चुनाव संपन्न करवाएं। फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव का शांतिपूर्ण निपटान करवाना सबकी जिम्मेदारी हैं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।