रोहतक
रोहतक में शनिवार को एक छात्रा को कैंटर ने कुचल दिया। जिसके कारण छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस की जांच के अनुसार मृतका की पहचान विजय नगर निवासी करीब 14 वर्षीय रक्षिता के रूप में हुई है। जो 9वीं कक्षा में पढ़ती है। शनिवार को रक्षिता अपने घर से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान जब वह भिवानी चुंगी के पास पहुंची तो उसने रोड पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान एक अनियंत्रित कैंटर वहां आया। जिसने छात्रा को चपेट में ले लिया। कैंटर की चपेट में आने के कारण छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक्सीडेंट के बाद चालक कैंटर को घटनास्थल पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। इधर, आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने छात्रा को संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें भिवानी चुंगी पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम की जांच में सामने आया कि कैंटर की चपेट में आने से करीब 14 वर्षीय रक्षिता की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं जल्द ही आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।