दलित महापंचायत बोलीं-सैलजा के अपमान का बदला लेंगे, प्रदेशाध्यक्ष बोले – हुड्डा समर्थकों को हराएंगे

Spread the love

नारनौंद

दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समर्थकों ने जानबूझकर दलित समाज की अगुवाई करने वाली सांसद कुमारी सैलजा का अपमान किया। हुड्डा और नारनौंद से कांग्रेसी उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों ने सैलजा के बारे में सोची-समझी प्लानिंग के तहत जातिसूचक टिप्पणियां कीं। कुलदीप भुक्कल ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को हिसार के नारनौंद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पूरा दलित समाज इस अपमान का बदला लेगा। इसके लिए नारनौंद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हड्डा समर्थक कांग्रेस उम्मीदवारों को हरवाने के लिए समाज एकजुट होकर काम करेगा। भुक्कल ने दावा किया कि सैलजा नारनौंद क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ का प्रचार करने भी नहीं आएंगी। भुक्कल ने कहा कि हुड्‌डा ने उकलाना से नरेश सेलवाल को टिकट दिलवाया है जिन्हें 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 वर्ष के लिए निकाला गया था। इसके बावजूद अब उन्हें ही टिकट दे दी गई। दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के राज में 2005 से 2014 तक दलितों पर खूब अत्याचार हुए। हुड्डा सरकार के दौरान मिर्चपुर कांड, गोहाना कांड, भगाणा कांड, डाबड़ा कांड और दौलतपुर कांड हुए। प्रदेश में घरों और दुकानों को जलाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *