करनाल
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी आज 2 रैलियां कर रहे हैं। इसके लिए वह करनाल के असंध में पहुंच चुके हैं। दूसरी रैली हिसार के बरवाला में होगी। हरियाणा में चुनाव प्रचार को लेकर राहुल गांधी की ये शुरुआत होगी। इस दौरान राहुल गांधी भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा को एक मंच पर लेकर पहुंचे हैं। टिकट बंटवारे में अनदेखी और हुड्डा समर्थकों के कथित जातिसूचक शब्द कहे जाने से वह नाराज चल रहीं थीं। इससे पहले एक हफ्ते पहले राहुल गांधी सुबह के समय अचानक करनाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने विदेश में घायल हुए युवक के परिवार से बातचीत की थी। इससे पहले 23 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को घरौंडा में एक जनसभा को संबोधित करने आना था, लेकिन अचानक उनका यह दौरा रद्द हो गया था।