रोहतक
रोहतक पुलिस ने गांव किलोई के तालाब में मिली लाश के मामले में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया दोस्त से ही बेइज्जती का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच की जा रही है सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव किलोई में शमशान घाट के पास तालाब में एक लाश पड़ी हुई है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की सड़ी- गली अवस्था मे लाश को तालाब से बाहर निकाला गया लाश की शिनाख्त गांव किलोई दोपाना निवासी अशोक के रुप में हुई। मृतक अशोक के बेटे रवि की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अशोक राजमिस्त्री का काम करता था। वारदात से 3-4 दिन पहले अशोक अपने घर से चला गया था। रवि ने अपने पिता को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 22 सितंबर को रवि को पता चला कि गांव बराला जोहड़ में शमशान घाट के पास एक लाश पड़ी है। रवि ने जाकर देखा तो लाश सड़ी-गली हुई अवस्था में थी।