पानीपत
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा आम चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण माहौल में करवाने को लेकर जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार व मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए अभियान के तहत सीआईए थ्री पुलिस टीम ने प्रभावी गश्त करते बुधवार को धमीजा कॉलोनी में एक आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल व 5 जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि बुधवार को उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान धमीजा कॉलोनी में बड़ी लाईट चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान एक संदिग्ध किस्म का युवक पावा स्वीटस वाली गली की और से पेदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान वंश पुत्र सुभाष निवासी मिरजतिल्ला जौली मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार धमीजा कॉलोनी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई लोअर की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बौर व दूसरी जेब से 5 जिंदा रौंद बरामद हुए। पिस्तौल को खोलकर जांच कि तो अनलोड मिला। इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह उक्त देसी पिस्तौल दोस्तों में रौब जमाने व हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए उत्तराखंड के कैदारनाथ में एक युवक से करीब 3 महिने पहले 3500 रूपये में खरीदकर लाया था। आरोपी वंशु के खिलाफ थाना सेक्टर तहसील कैंप में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान आरोपी से असला सप्लायर के ठिकानों का पता लगा पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास करेंगी.