अभय चौटाला बोले- विनेश को गोत्र लिखने का पता नहीं, बोले-नाम के पीछे फोगाट लिखती है, राठी क्यों नहीं, हुड्‌डा ने कुश्ती-नौकरी छुड़वा दी

Spread the love

हरियाणा

इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट के गौत्र को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक चुनावी कार्यक्रम में विनेश के बारे में बोलते हुए कहा, ‘इसका बाप काफी समय पहले चला गया था, खरखौंदा रहने लग गया था। वह तो अपने नाम के पीछे राठी भी नहीं लिखती, फोगाट लिखती है। इसे इतनी समझ नहीं है कि परिवार में गौत्र का नाम किसके पीछे लिखा जाता है और कुछ नहीं ये समझने की जरूरत है। बता दें कि विनेश के पिता फोगाट लिखते थे लेकिन उनकी शादी जुलाना के रहने वाले सोमवीर राठी से हुई है। शादी के बाद भी नाम के पीछे गोत्र न बदलने पर अभय चौटाला ने यह बयान दिया है। दरअसल, बुधवार (25 सितंबर) को अभय चौटाला जुलाना से इनेलो-बसपा उम्मीदवार डॉक्टर सुरेंद्र लाठर के पक्ष में वोट मांगने गए हुए थे। इस सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है। जुलाना में ही एक दूसरे चुनावी कार्यक्रम में बोलते हुए चौटाला ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है। उसके पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं हैं। जुलाना हलके से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूरे देश की शान थी। उसे सभी पार्टी के लोग बहन-बेटी मानकर सम्मान देते थे, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उसे एक पार्टी का सदस्य बनाकर रख दिया’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विनेश की कुश्ती के साथ नौकरी भी छुड़वा दी। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर अजय चौटाला ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच होती है, हमने खिलाड़ियों को काफी बराबरी का दर्जा दिया है, जब कोई खिलाड़ी राजनीति में आता है तो वह खिलाड़ी नहीं रहता, वह किसी पार्टी का कार्यकर्ता या नेता बन जाता है। इससे खिलाड़ी को सम्मान नहीं मिलता, तो ऐसा लगता है कि वह खेल की आड़ में राजनीति में आना चाहता था। अगर कोई खिलाड़ी राजनीति में आता है तो वह अपने खेल के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *