सोनीपत
खरखौदा। गांव बरोणा में कुख्यात के भाई बृजेश की हत्या मामले में क्राइम यूनिट वेस्ट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव कालूपुर निवासी सचिन उर्फ काकू, सोनीपत निवासी राहुल व सचिन को गिरफ्तार किया है। इन्हें अदालत में पेश कर नौ दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके।गांव बरोणा निवासी कमला ने खरखौदा थाना में शिकायत दी थी कि गांव के कुख्यात रवि उर्फ लांबा ने उनके छोटे बेटे की हत्या की थी। उसके बाद से वह उनके परिवार से रंजिश बनाए हुए था। अब उसने उसके बड़े बेटे बृजेश की हत्या कर दी है। कमला ने आरोप लगाया था कि आरोपी रवि उर्फ लांबा ने संदीप, सोनू, संदीप, मामन व एक अन्य के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब क्राइम यूनिट वेस्ट ने आरोपी सचिन उर्फ काकू, राहुल व सचिन को मुंबई से गिरफ्तार किया है। यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर तेजराम का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उनकी इस हत्या के मामले में किस तरह की संलिप्तता है और कौन-कौन इस वारदात में शामिल हैं