रेवाड़ी
हरियाणा में रेवाड़ी जिले की बावल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. एमएल रंगा की जुबान फिसल गई। डॉ. रंगा मीडिया से बात करते हुए बोले- मुझे तो एक ही बात लग रही कि पूरा प्रदेश और पूरा हल्का कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से और कांग्रेस की कुरीतियों से परेशान है। तभी पीछे खड़े एक शख्स ने टोका तो डॉ. रंगा मीडिया से दोबारा बाइट लेने को कहने लगे।