पलवल
पलवल जिले में विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अलर्ट मोड पर जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन आक्रमण चलाया। ऑपरेशन के तहत एक दिन में जिला पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश सहित 69 आरोपियों को दबोचा। जिनसे भारी मात्रा में अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि व चोरी की बाइक बरामद की हैऑपरेशन आक्रमण के तहत एसपी चंद्रमोहन के नेतृत्व में सभी अपराध जांच शाखा, थानों व चौकियों की तैयार की गई 47 टीमों में तैनात 163 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में धर पकड़ की। ऑपरेशन के तहत एवीटी टीम ने गांव निवासी राहुल उर्फ भोला को गिरफ्तार किया है।एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए कीमत का 48 किलो 779 ग्राम गांजा व एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। जबकि विभिन्न थानों में दर्ज पुराने मामलों में 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि जिले में ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने व लेन चेंज के आरोप में 397 वाहनों के चालान किए।