रोहतक
रोहतक में भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कहा कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं। जिस प्रकार से कभी किसी नेता के खिलाफ जातिय टिप्पणी की जाती है। कभी प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की जाती है। कभी पार्टी के विषय में उजूल-फुजूल दुष्प्रचार करने की कोशिश की जाती है। उदाहरण के तौर पर भार में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों विदेशों में जाकर उन्होंने भारत के विषय में काफी ऐसी चौकाने वाली बातें की है। जो आम नासमझ व्यक्ति भी नहीं कर सकता। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जैसे सांप होता है तो उसकी 2 जीभ होती है। तो कांग्रेस के नेताओं की एक जीभ विदेश में जाकर बोलती है और एक जीभ भारत में बोलती है। वही जीभ भारत में लोकसभा चुनाव में यह कहती थी कि अगर नरेंद्र मोदी 400 सीट पार कर गए तो भारत में आरक्षण खत्म कर देंगे। वहीं दूसरी जीभ विदेश में जाकर यह कहती है कि अगर भारत में कभी हम सत्ता में आए तो हम आरक्षण को समाप्त कर देंगे। यह दोहरा मापदंड पूरे देश की जनता देख रही है।