पानीपत
पानीपत शहर में कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ अली हसन निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी अमन कुरैशी निवासी गांव खतौली मुजफ्फरनगर यूपी के साथ मिलकर रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक साल पहले पानीपत में किराए पर रहता था और कपड़ा व्यापारी नदीम से जींस खरीदकर सेल लगाकर बेचता था। पैसों को लेकर उसका नदीम से झगड़ा हो गया था और नदीम ने उसे कपड़े देने बंद कर दिए थे। इसी बात को लेकर आरोपी रंजिश रखता था। रंजिश को निपटाने और शार्ट कट तरीके से पैसे कमाने के लिए आरोपी ने अपने साथी अमन कुरैशी के साथ मिलकर साजिश रची और नदीम के घर पर चिट्ठी भेजकर रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसका साथी अमन कुरैशी भी दिल्ली के एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के एक अन्य मामले में दिल्ली जेल में बंद है।