गुरुग्राम
हरियाणा में लोकसभा चुनाव हों या फिर किसान आंदोलन जाट वोटर्स बीजेपी से हमेशा ही दूरी बनाते आया है। वैसे भी कई चुनाव जाट वर्सेज गैर जाट हुए और उसका पूरा फायदा बीजेपी ने उठाया है। गुरुग्राम, बादशाहपुर, पटौदी व सोहना-तावडू विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जाट वोटर्स ने टेंशन बढ़ा रखी है। कांग्रेस प्रत्याशी भी जाट को लुभाने में सफल नहीं हो रहे तो वोटर भी विकल्प पर मंथन करने में जुट गए हैं। गुरुग्राम विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पंजाबी चेहरे मोहित ग्रोवर पर दांव लगाया है। चुनाव के चंद दिन पहले ही पैराशूट के जरिए कांग्रेस में एंट्री करने वाले मोहित अभी तक अपने पंजाबी समाज तक ही सिमटे हुए हैं। वहीं उनकी पैराशूट एंट्री से कांग्रेस में टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पंकज डावर, कुलदीप कटारिया, कुलराज कटारिया सहित अन्य नेता के सपनों पर पानी फिर गया।