यमुनानगर
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार हरियाणा दौरे पर हैं। यहां केजरीवाल ने यमुनानगर के जगाधरी में डेढ़ किमी रोड शो निकाला। रोड शो में समर्थकों से केजरीवाल ने कहा- हरियाणा में इस बार चुनाव में जो भी सरकार बनेगी, वह बिना AAP के नहीं बनेगी। केजरीवाल ने कहा कि मुझे जेल में डालकर AAP के विधायक खरीदने की कोशिश की गई। मगर, वे विधायक तो दूर, मेरा कोई कार्यकर्ता तक नहीं खरीद पाए। मैं चाहता तो जेल से छूटने के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री बना रहता। आपको यदि लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो ही मुझे वोट देना। मैं दिल्ली का सीएम भी तभी बनूंगा, जब मुझे वह दोबारा जिता कर भेजेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जगाधरी से हरियाणा के शिक्षा मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं। कंवरपाल गुर्जर ने पूरी शिक्षा का बेड़ागर्क कर दिया। पूरी शिक्षा माफिया चला रहा है। दिल्ली में हमने पूरी शिक्षा व्यवस्था सही कर दी। ये हम हरियाणा में भी करा देंगे। जब शिक्षा मंत्री ने यहां कोई काम नहीं कराया तो फिर वोट क्यों देते हो?। जगाधरी के बाद केजरीवाल सिरसा में रोड शो करेंगे। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) पहली बार हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2019 में AAP ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई।