कैथल
कैथल में इनेलो को बड़ा झटका लगा है, कैथल से दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान ने इनेलो पार्टी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला में आयोजन किया। जिसमें कैथल विधानसभा से दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान ने अपने समर्थकों सहित रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुरेंद्र मदान के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और कैथल में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत होगी। केंद्र में भाजपा की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लोग इंतजार कर रहे हैं जितनी जल्दी भाजपा की विदाई में ही लोगों की भलाई है। केंद्र की भाजपा सरकार ऐसी सरकार है जिसके पास जनमत नहीं है। चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव बीजेपी के खिलाफ लड़ा था। नीतिश कुमार जिन्होंने विधानसभा का चुनाव जिसके आधार पर वह मुख्यमंत्री हैं, वह भी बीजेपी के खिलाफ लड़ा था। इसलिए मैं कह रहा हूं, यह सरकार जनमत पर नहीं खड़ी है। यह सरकार बैसाखियों पर खड़ी है। इसीलिए यह कोई भी फैसला करते हैं फिर उसे वापस लेना पड़ता है। दिल्ली की भाजपा सरकार अपनी कूनीतियों और कुचक्र के कारण अपने आप धराशायी हो जाएगी। अपना समय पूरा नहीं कर सकती है।