सोनीपत
सोनीपत से बिहार भेजी जा रही शराब की खेप को आबकारी विभाग की टीम ने लखनऊ में पकड़ लिया है। ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैंकिंग कर शराब की सप्लाई की जानी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खेप को पकड़ लिया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग को मुखबिर ने सूचना दी कि बिहार के लिए शराब की तस्करी लखनऊ के रास्ते की जा रही। इस पर आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने शहीद पथ पर (औरंगाबाद अंडरपास के पास) ट्रक को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान शुरू कराया। इस दौरान यूपी नंबर की ट्रक आती दिखी। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने उसे रोक लिया। ट्रक में 145 पेटी शराब और 50 पेटी भूसी रखी गई थी। शराब की बोतलों पर पंजाब की एक ब्रांडेड कंपनी इंपीरियल रिजर्व ग्रेन व्हिस्की ब्रांड का स्टीकर लगा था। ट्रक के ड्राइवर के केबिन को चेक करने पर गाड़ी के कागजात के साथ-साथ टैक्स इनवॉइस का पेपर भी मिले। जिस पर भेजने और प्राप्त करने वाली फर्म के रूप में कबीरा एंटरप्राइजेज अमृतसर पंजाब और सिलीगुड़ी सप्लायर्स वेस्ट बंगाल का नाम दर्ज है। फर्म अवैध ढंग से शराब सप्लाई का काम कर रही थी। चेकिंग अभियान आबकारी निरीक्षक सेक्टर 12 कृष्ण कुमार सिंह,आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई ,प्रदीप भारती सहित अन्य ने की है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर धर्मेंद्र निवासी जटीपुर थाना सालखना, जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है। ट्रक जिसका नंबर (UP 37 AT 5922) था। उसे कब्जे में लिया गया। ड्राइवर धर्मेंद्र ने बताया कि उसे यह ट्रक सोनीपत में प्रदीप दहिया और कुलदीप गुलिया ने दिया गया था, जिसे उसे बिहार तक ले जाना था।