रोहतक
रोहतक की चारों विधानसभा सीटों पर 56 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 9 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। इधर, सबसे ज्यादा उम्मीदवार महम विधानसभा में हैं। रोहतक जिले में 2019 चुनाव के दौरान 4 सीटों में से 3 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते थे। जिनमें से एक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद शामिल रहे। वहीं महम विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़े बलराज कुंडू ने जीत हासिल की थी। वहीं इस बार भी महम विधानसभा से ही सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं।