करनाल
करनाल जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में एक युवती के संदिग्ध हालात में लापता होने का मामला सामने आया है। युवती अपने लवर के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती अचानक ही बिना बताए घर से निकली है और वह अपना सामान भी साथ लेकर गई है। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवक बसताड़ा के नजदीक एक कॉलेज में काम करता है और वही पर रहता है। शिकायत में युवक ने बताया कि वह अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। करीब 10 महीने से वे दोनों कॉलेज में ही रह रहे थे। उनका रिश्ता भी बहुत मजबूत था और दोनों एक दूसरे के साथ खुश थे। 14 सितंबर की शाम को उसकी प्रेमिका अचानक लापता हो गई। उसका सामान भी कमरे से गायब था। युवक ने युवती की तलाश शुरू की। उसने पहले कॉलेज के सभी परिसर में चेक किया और फिर रिश्तेदारी में भी पता किया। युवती यूपी के एक गांव की रहने वाली है। युवक ने बताया कि उसने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया। बाद में उसने मधुबन थाना में जाकर मामले की शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। युवक ने बताया कि युवती का कद लगभग 5 फुट है, रंग सांवला है, और वह गुलाबी सूट-सलवार पहने हुए थी, उसके पैरों में चप्पल थी। इसके अलावा युवती का पतला शरीर और गोल चेहरा है, जिससे उसकी पहचान की जा सकती है। जांच अधिकारी आशा ने बताया कि युवती के लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही युवती की तलाश कर ली जाएगी।