पानीपत
नेशनल व स्टेट हाईवे पर घटित हो रहें सड़क हादसों को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा व नियमों की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह की और से गत दिनों जिला यातायात पुलिस के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। यातायात पुलिस द्वारा नेशनल व स्टेट हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लंघ करने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। अभियान के तहत सातवें दिन शुक्रवार को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लापरवाही व गलत लेन में वाहन चलाते पाए जाने पर 2 ट्रक व 2 केंटर चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि हाइवे पर भारी वाहन चालकों द्वारा लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने और सड़क पर बिना वजह खड़े वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला पानीपत यातायात पुलिस द्वारा नेशनल व स्टेट हाईवे पर सड़क हादसों से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकने तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर यह कदम उठाया गया है। अभियान के तहत एक सप्ताह के दौरान 31 वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है। उक्त चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।