पानीपत
आर्य समाज मंदिर हुड्डा, सेक्टर 12, पानीपत में चल रहे तीन दिवसीय यज्ञ एवं वेदकथा का आज प्रथम दिवस संपन्न हुआ। सुबह की सुमधुर वेला में वेद मंत्रों का उच्चारण करते हुए डॉ. मनुदेव आर्य ने यज्ञ को विधिवत पूर्ण कराया। एवं सभी से ईश्वर के बताए मार्ग का अनुगामी बनने का आह्वान किया। यज्ञ के पश्चात् पंडित कुलदीप आर्य ने अपने अत्यंत मधुर कंठ से ईश्वर भक्ति के अनेकों भजनों के द्वारा श्रद्धालुओं को भक्ति रस से ओतप्रोत किया। तथा बीच-बीच में ज्ञान एवं भक्ति से संबंधित वेद तथा उपनिषदों की बातों को जनसामान्य तक पहुंचाने का प्रयास किया। सुप्रसिद्ध आर्य विद्वान् आचार्य संजय याज्ञिक ने आज श्रद्धालुओं को धर्म की सही परिभाषा स्पष्ट करते हुए ज्ञान कराया की वास्तविक धर्म क्या है? इस अवसर पर आर्य समाज के अधिकारी, सदस्य, तथा नगर के गणमान्य लोग एवं सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से आर्य समाज के प्रधान आर्य सुरेश मलिक , मंत्री के. आर. छोक्कर , कोषाध्यक्ष राजकुमार त्यागी , सारदा , बेला भाटिया , शकुन्तला , राजरानी आदि सदस्य सम्मिलित रहे।