कुरूक्षेत्र में फूड इंस्पेक्टर के बेटे की हत्या, आरोपी ने सिर पर गोली मारी

Spread the love

कुरूक्षेत्र

कुरूक्षेत्र के लाडवा में फूड एंड सप्लाई के इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की आरोपी ने सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त आर्यन (21) निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी उकलाना जिला हिसार के रूप में हुई। आर्यन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में बीटेक कर रहा था। पोस्टमार्टम में सिर से गोली बरामद होने पर हत्या का खुलासा हुआ। थाना लाडवा में दर्ज शिकायत में विकास कुमार निवासी उकलाना ने बताया कि वह फूड एंड सप्लाई विभाग में उकलाना मंडी में इंस्पेक्टर लगा हुआ है। 11 सितंबर को उसकी अपने बेटे आर्यन के साथ मोबाइल पर बातचीत हुई थी। उस समय आर्यन चंडीगढ़ में था। गुरुवार-शुक्रवार रात करीब दो बजे उसे सूचना मिली कि बाइक से गिरने के कारण आर्यन को चोट लगी गई है। एलएनजेपी अस्पताल कुरूक्षेत्र में उसका उपचार चल रहा है। उसके कहने पर रिश्तेदार ने मौके पर जाकर देखा और उसे जल्दी कुरूक्षेत्र बुलाया। वह परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा तो उसके बेटे आर्यन की मौत हो चुकी थी। उसे बताया गया कि प्रमोद ने उसके बेटे की बाइक में टक्कर मार दी और सिर में चोट लगने के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया था। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों के पैनल से कराया तो सिर से गोली बरामद हुई। चिकित्सकों ने गोली को सील करके पुलिस के हवाले कर दिया। आर्यन अपने एक दोस्त के साथ 11 सितंबर को प्रमोद से मिलने आया था। गुरुवार की शाम को प्रमोद लहूलुहान अवस्था में आर्यन को लेकर लाडवा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था, मगर अस्पताल संचालक ने जवाब दे दिया था। उसके बाद वह उसे लेकर कुरूक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल आया था। आज लाडवा के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि आर्यन अपने एक दोस्त डॉ. प्रमोद के पास पीजी में रुका हुआ था। यहां पर डॉ. प्रमोद के साथ मौसम और एक अन्य युवक काकू भी थे। पीजी के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि रात को गोली चलने की आवाज आई थी। वे आर्यन को लेकर अस्पताल जाने लगे तो उन्होंने पीजी के लोगों को बताया कि सिर में बोतल लग गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *