सोनीपत
सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार आज नामांकन करने लघु सचिवालय पहुंचे। यहां उनके साथ उनकी कवरिंग कैंडिडेट पुत्र वधू समीक्षा पंवार भी मौजूद थीं। खास बात यह है कि सुरेंद्र पहले से ही अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त में हैं। गिरफ्तारी के बाद से ही सुरेंद्र अंबाला जेल में बंद हैं। नामांकन के लिए सुरेंद्र पंवार को कड़ी सुरक्षा में ED की टीम और पुलिस ही लेकर पहुंची थी। इस दौरान मौके पर भीड़ भी जमा रही। कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने ही सुरेंद्र पंवार का नामांकन करवाया। मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार के सोनीपत आकर नामांकन भरने की सूचना पर पहले ही उनके समर्थकों के भीड़ लघु सचिवालय परिसर में जमा होने लगी थी। इसलिए, मौके पर एक्स्ट्रा पुलिसकर्मी भी तैनात करने पड़े। सुरेंद्र पंवार के आने के बाद जब उन्हें अंदर नामांकन के लिए ले जाने लगे तो भीड़ भी अंदर बढ़ने लगी। लोगों को अंदर जाने से रोकने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। सुरेंद्र पंवार के परिजन भी यहां पहुंचे थे। इसके बाद उनके नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई।